नईदिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा लिए गए एक्शन से पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखला गया है और आए दिन पाकिस्तानी नेताओं की ओर से बेवजह की बयानबाजी और भडक़ाऊ बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने पाक संसद में बाबरी मस्जिद का जिक्र किया है। महिला सांसद पलवाशा जई खान ने भडक़ाऊ बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनका कहना है कि अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक आर्मी रखेगी। बिलावल भुट्टो ने हाल ही में सिंधु नदी के पानी को लेकर एक भडक़ाऊ बयान दिया था। अब उनके बाद उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने भडक़ाऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा, अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अजान आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे। हमने चूडिय़ां नहीं पहन रखी है। पलवाशा खान ने इसके साथ ही ये भी दावा किया कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि ये गुरुनानक देव की धरती है। वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत से महिला आरक्षित सीट से चुनी गई हैं। पलवाशा खान ने अपने बयान में हथियार उठाने का आह्वान करते हुए कहा, हमारी सेना में केवल 6-7 लाख सैनिक नहीं हैं, हमारे पास 250 मिलियन लोग हैं, जो समय आने पर सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे और खुद सैनिक बनेंगे। पलवाशा खान ने ये भडक़ाऊ भाषण ऐसे समय में दिया है, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।