कोरबा। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित आडिटोरियम में खनिक दिवस का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, पूर्व निदेशक (एच आर) आर. एस. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), अजय विश्वकर्मा (एटक), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), वी. एम. मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल सुरक्षा समिति के आनंद मिश्रा (एचएमएस), संजय सिंह (बीएमएस), बी. धर्माराव (एटक), जीएस प्रसाद (सीएमओएआई), सिस्टा अध्यक्ष एआर सिदार, सिस्टा महासचिव आर.पी. खाण्डे, ओबीसी एसोसिएशन अध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार चन्द्रा, ओबीसी एसोसिएशन महासचिव मंगला सिंह यादव, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षागण श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमारी, श्रीमती विनीता जैन एवं अन्य सम्माननीय सदस्याओं, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया उपरांत मुख्य अतिथि तथा मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके पश्चात कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया । संकल्प का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया उपरांत मंचस्थ अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कल्याण मण्डल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, सिस्टा के सदस्यों का पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया । स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (वित्त) सीडीएन सिंह ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने सभी उपस्थितों को खनिक दिवस की बधाई देते हुए कहा हमारे श्रमबल की मेहनत एवम लगन की बदौलत आज कोयला उद्योग में एसईसीएल महत्वपूर्ण स्थान रखता है । हम सभी एक टीम के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे तथा जो भी चुनौतियां है उनका मिलकर समाधान निकालेंगे ।
श्रमवीर पुरस्कृत हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, पूर्व निदेशक (एच आर) आर. एस. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), अजय विश्वकर्मा (एटक), गोपालनारायण सिंह (एसईकेएमसी), वी. एम. मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें बेस्ट एरिया परफारमेन्स-ग्रुप-ए प्रथम रायगढ़ एरिया, द्वितीय गेवरा एरिया, तृतीय दीपका एरिया रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-भटगाव एरिया, द्वितीय-जमुना कोतमा एरिया, तृतीय-सोहागपुर एरिया रहा। ग्रुप-सी-प्रथम-जोहिला एरिया, द्वितीय-बैकुंठपुर एरिया, तृतीय-बिश्रामपुर एरिया रहा। बेस्ट ओपनकास्ट परफार्मेन्स-ग्रुप-ए-प्रथम-जगन्नाथपुर ओसी, द्वितीय-छाल ओसी, तृतीय-मानिकपुर ओसी रहा। ग्रुप बी-प्रथम-आमाडांड ओसी, द्वितीय-अमलाई ओसी, तृतीय-जामपाली ओसी रहा। ग्रुप सी-प्रथम-राजनगर ओसी, द्वितीय-कंचन ओसी, तृतीय-रामपुर बटुरा ओसी रहा।