जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत मरम्मत एवं संधारण किए गए सडक़ों का जायजा लेने के लिए मुख्य अभियंता पहुंचे। इस बीच उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित 8 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य पर भी चर्चा की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत पामगढ़ ब्लॉक में ग्राम सिल्ली से लेकर लगरा तक करीब 3 किलोमीटर सडक़ मरम्मत कार्य किया गया है। करीब 5 लाख 78 हजार रुपए की लागत से सडक़ मरम्मत एवं संधारण कार्य किया गया है, ताकि बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। इसी प्रकार सक्ती क्षेत्र के जेपी रोड से लेकर ग्राम पंचायत जुडग़ा तक करीब 1 किलोमीटर सडक़ का मरम्मत एवं संधारण कार्य 2 लाख 78 हजार रुपए की लागत से किया गया है,
ताकि बरसात के दिनों में किसी तरह की समस्या ना हो। इस मरम्मत एवं संधारण कार्य का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के मुख्य अभियंता हरि ओम शर्मा एवं जिले के कार्यपालन अभियंता
ऐश्वर्य वर्मा मौके पर पहुंचे। इस बीच उन्होंने सडक़ों का मरम्मत एवं संधारण कार्य की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत मुख्य मार्ग के सडक़ से अंदर के गांव को मुख्य मार्ग से जोडऩा रहता है प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत करीब 10 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य किया जाता है। इसके अलावा इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहता है। इसके अलावा जिले के अकलतरा ब्लाक अंतर्गत कापन से मौहाडीह रोड से रामपुर करीब 1 किलोमीटर 82 मीटर अकलतरा ब्लाक के ही पौड़ी दलहा से मुख्य मार्ग भाटापारा करीब 1 किलोमीटर 78 मीटर सडक़ बनाया जाना नाना है। इसी प्रकार चांपा क्षेत्र के ग्राम हथनेवरा के इंदिरा आवास पर 1 किलोमीटर पचासी मीटर एवं मुख्य मार्ग से मौहाडीह मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर 60 मीटर समेत कुल 8 किलोमीटर रु सडक़ निर्माण कार्य के लिए मिले प्रस्ताव पर चर्चा भी की गई ताकि सडक़ निर्माण कराया जा सके।
पामगढ़ क्षेत्र में करीब 4 किलोमीटर सडक़ मरम्मत एवं संधारण कार्य किया गया है। मौके का जायजा लेने के लिए मुख्य अभियंता भी पहुंचे। साथ ही जिले में करीब 8 किलोमीटर सडक़ बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा भी की गई।
-ऐश्वर्य वर्मा, कार्यपालन अभियंता, पीएमजीएसवाय