इस्लामाबाद, 0६ मई ।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के संभावित हमले से पाकिस्तान में डर का माहौल है। इस बात को पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से समझा जा सकता है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से कभी भी हमला कर सकता है। जबकि रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को परमाणु हमले की गीदड़ भभकी दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके देश पर हमला किया गया या उसके महत्वपूर्ण जल प्रवाह को बाधित किया गया तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों समेत पूरी ताकत के साथ जवाब देगा। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का यह दावा ऐसे समय सामने आया है, जब पहलगाम हमले के बाद परमाणु संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है। उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ऐसी खबरें हैं कि भारत एलओसी से हमला कर सकता है। नई दिल्ली को इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।
इससे पहले रविवार को मॉस्को में जमाली ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास को दिए एक इंटरव्यू में कहा, पाकिस्तान किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार है। हम पाकिस्तान पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के हथियारों के साथ पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे।जमाली ने भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि के संबंध में इस्लामाबाद के रुख को दोहराया, जिसे नई दिल्ली ने आतंकी हमले के बाद अपनी कूटनीतिक प्रतिक्रिया के तहत निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा, पानी के प्रवाह को रोकने या उसकी दिशा बदलने का कोई भी प्रयास पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का कृत्य होगा, जिसमें परमाणु हमला भी शामिल होगा। इधर, मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा की तरफ से लाहौर में भारत विरोधी रैली निकाली गई। इसमें पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के लोग भी शामिल रहे।भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने तीन दोनों में दूसरी बार मिसाइल परीक्षण किया है। उसने सोमवार को फतह सीरीज की सतह से सहत पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण का दावा किया। इसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर है। इससे पहले शनिवार को उसने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली के परीक्षण का दावा किया था। इसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है।