
जांजगीर। शहर के वार्ड नं 04 राइस मिल के पास लगे ट्रांसफार्मर का तार जमीन में गिर गया है, जिससे ट्रांसफार्मर कभी भी हादसों का कारण बन सकता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर का तार पिछले कई दिनों से जमीन में गिरा हुआ है। आस-पास दुकानें लगती हैं और वार्ड में लगे ट्रांसफार्मर और इनके तार इतने नीचे हैं कि कोई भी आसानी से छू सकता है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। शराब दुकान की ओर जाने वाली सडक़ है, जिससे लोगों का दिनभर आना-जाना लगा रहता है और ट्रांसफार्मर के थोड़ी दूर में सार्वजनिक समस्या लगाया गया है। जब लोग उसमें पानी लेने जाते हैं, तब बारिश होते ही उसमें करंट जैसा झटका लगना शुरू हो जाता है। ज्यादातर महिलाएं पानी लेने के लिए जाती हैं, जो कभी भी चपेट में आ सकती हैं। इस समस्या पर बिजली विभाग और वार्ड पार्षद द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

























