
अकलतरा। नगर के भगत सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित शिव महापुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत रामसागर तालाब से कलशों में जल भरकर महामाया मंदिर प्रांगण से की गई।
गाजे-बाजे और श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ यह यात्रा स्टेशन रोड, भगवान परशुराम मार्ग, सब्जी मार्केट, शास्त्री चौक, पोस्ट ऑफिस मार्ग, आजाद चौक, थाना रोड होते हुए कथा स्थल भगत सिंह पब्लिक स्कूल पहुंची। यात्रा के दौरान भगवान शिव और पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पूरे नगर में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दी। कथा स्थल पर पंडित बुद्धेश्वर प्रसाद तिवारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलशों की स्थापना की गई। कथा व्यास पंडित बुद्धेश्वर प्रसाद तिवारी ने कहा कि शिव महापुराण हिंदू धर्म के 18 प्रमुख पुराणों में से एक है, जिसमें कुल छह संहिताएं बनेश्वर संहिता, रुद्र संहिता, कोटी रुद्र संहिता, उमा संहिता, कैलाश संहिता और वायु संहिता शामिल हैं।
इसमें कुल 24 हजार श्लोकों के माध्यम से भगवान शिव के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण में कलयुग की स्थिति का भी विस्तार से वर्णन है, जिसमें धर्म की हानि और भौतिकता की वृद्धि का उल्लेख है। लेकिन जो भक्त भगवान शिव की आराधना करेगा, वह सभी संकटों से सुरक्षित रहेगा।