
श्रीनगर, 1६ मई ।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं में कोई अंतर नहीं है। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और अब हमने भी तय कर लिया है कि इस आतंकवादी देश और वहां बैठे आतंकवाद के मास्टरमाइंड में कोई अंतर नहीं है, एलजी ने कहा। दुनिया ने देखा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पाकिस्तान द्वारा रचा और अंजाम दिया जाता है और हमारी शक्तिशाली सेनाओं ने यह सुनिश्चित किया है कि अब हम पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे और हम भविष्य में होने वाली आतंकी घटनाओं को भी युद्ध की कार्रवाई की तरह ही लेंगे। उन्होंने कहा कि वह भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और साहस तथा उनकी ताकत और रणनीतिक स्पष्टता को सलाम करते हैं, जिसके साथ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में बैठे आतंकी साजिशकर्ताओं को उनके आतंकी ठिकानों को नष्ट करके और शीर्ष आतंकवादियों को मारकर अनुकरणीय सजा दी।
देश को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है कि उन्होंने बहादुरी के साथ ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय गाथा लिखी और पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर ने एक ही केंद्रित और मापा प्रहार में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की दिशा बदल दी है।