Oplus_131072

कोरबा . कुसमुंडा कोयला खदान में एक और बड़ा हादसा होने से बच गया, सूत्रों के मिली जानकारी अनुसार एक टिप्पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसका ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है यह टिप्पर गाड़ी ग्लोबल कंपनी की बताई जा रही है जो कोयल लोड कर बंकर पर कोयला डंप करने के लिए जा रहा था सूत्रों की माने तो ठेका कंपनी को 100 mm का कोयला इंटरनल शिफ्टिंग फेस से किये जाने का ठेका मिला हुआ है यह घटना एक से डेढ़ बजे के बीच दोपहर की बताई जा रही है!