
नईदिल्ली, 19 मई ।
तुर्की का पाकिस्तान प्रेम उसपर लगातार भारी पड़ रहा है। एक ओर जहां भारत में बायकॉट तुर्की मुहिम के तहत वहां के सामानों के बहिष्कार से आर्थिक चोट लग रही है, तो भारत में अपना कारोबार कर रही तुर्किश कंपनियों का बुरा हाल है।
जी हां, बीते गुरुवार को ही भारत सरकार ने तुर्की की इस ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन सिक्योरिटी क्लियरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था और भारत के इस एक्शन का ऐसा असर हुआ कि दो ही दिन में कंपनी की वैल्यूएशन एक तिहाई घट गई। यही नहीं कंपनी के भारत में काम कर रहे करीब 3800 कर्मचारियों की नौकरी भी संकट में आ गई।