कोरबा। प्रा. शाला मलगांव में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती गीता राठौर ने वरिष्ठता के आधार पर न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि दीपका कोयला खदान द्वारा प्रा. शाला मलगांव का अधिग्रहण किए जाने के बाद उक्त शाला को प्रा. शाला झाबर (वि.ख. कटघोरा, जिला कोरबा) में समायोजित किया गया है।
श्रीमती राठौर का कहना है कि प्रा. शाला झाबर में पहले से पदस्थ प्रधानपाठक श्रीमती जानकी साहू उनसे कनिष्ठ हैं, इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा श्रीमती साहू को ही झाबर स्कूल में प्रभार सौंपा गया है। जबकि वरिष्ठता के आधार पर यह प्रभार उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने बताया कि इस विषय में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र भी दिया, लेकिन कोई उचित कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। न्याय की उम्मीद में उन्होंने अब मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की है।