कोरबा। ग्राम पंचायत झाबर के ग्राम-झाबर, तहसील-दीपका में स्थित सागौन रोपणी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागौन वृक्ष रोपण के लिए आरक्षित क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों द्वारा सागौन वृक्षों की अवैध कटाई की जा रही है। इसके साथ ही, उक्त आरक्षित क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध मकान निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोपणी क्षेत्र की सीमाओं को लांघते हुए, खसरा नंबर 1/4 एवं 1/2 (जैसा कि वर्तमान कम्प्यूटरीकृत नक्शों में अंकित है) में स्थित बड़े झाडिय़ों वाले जंगल क्षेत्र पर भी अतिक्रमण किया गया है। यह अतिक्रमण मुख्य रूप से ग्राम सिरकी के कुछ निवासियों द्वारा किया गया है, जिन्होंने इस भूमि पर अपनी बाड़ी का दायरा बढ़ाकर कब्जा कर लिया है। इसके अतिरिक्त, कॉलेज परिसर के आसपास तथा सिरणी मोड़ क्षेत्र में भी सुनियोजित रूप से अवैध अतिक्रमण का जाल फैलाया गया है। बताया गया है कि यहां छोटे-छोटे टुकड़ों में अवैध भूखंड बनाकर अप्रत्यक्ष रूप से विक्रय किया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यह एक संगठित भू-माफिया गिरोह की करतूत हो सकती है, जो वन भूमि को कब्जे में लेकर निजी संपत्ति के रूप में बेचना चाहता है। स्थानीय ग्रामवासियों ने प्रशासन से इस गंभीर मामले में शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि संबंधित क्षेत्र में किए गए सभी अवैध पट्टों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए तथा अतिक्रमण हटाकर रोपणी क्षेत्र की मूल स्थिति बहाल की जाए।