कोरबा। नगर पालिक निगम के पंपहाउस के दमान मोहल्ले में पानी की जबरजस्त किल्लत बनी हुई है। यहां के लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। क्षेत्र में स्थित नलों में न तो पानी आ रहा है और न ही कुआं व हैंडपंपों में इसका श्रोत है। जिसकी वजह से यहां के निवासी काफी परेशान हैं। मोहल्ले में व्याप्त पानी की समस्या की ओर प्रभावित लोगों द्वारा कई बार पार्षद के साथ-साथ निगम के अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करवाया गया लेकिन न तो समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर निगम के अधिकारी। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो कभी भी विस्फोटक होकर आंदोलन का रूप अख्तियार कर सकता है। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे इस ओर ध्यान दें और मोहल्ले में व्याप्त पानी की किल्लत को दूर कर वहां रह रहे लोगों को राहत प्रदान करें।