
कोरिया बैकुंठपुर । आबकारी विभाग को सफलता उस समय मिली जब सोनहत थाना के अंतर्गत ग्राम नटवाही निवासी राजेश पिता लक्ष्मी कांत के कब्जे से 20 जून को 8.46 लीटर मध्य प्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की बरामद की गई। इस कार्रवाई का संचालन आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार तथा उपा. आब. स. उ. द. सरगुजा विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल किया गया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सपना सिन्हा के नेतृत्व तथा वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक राम स्नेही यादव, मुख्य आरक्षक किसुन राम, आरक्षक नरेन्द्र राजवाड़े, हेमंत राजवाड़े व महिला नगर सैनिक रुमावती का सराहनीय योगदान रहा।