
जांजगीर चांपा। शिवरीनारायण – नगर पंचायत क्षेत्र में चौपाटी एवं बाम्बे मरीन रोड पर महानदी किनारे बनाए जा रहे रिटेनिंग वॉल के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर नगरवासियों में सवाल उठने लगे हैं। इसी संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत को पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि इस कार्य की पारदर्शिता और तकनीकी स्वीकृति से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए।
पत्र के अनुसार, शिवरीनारायण के ऐतिहासिक मेला मैदान स्थित चौपाटी का पुनर्निर्माण बिना स्पष्ट जानकारी के प्रारंभ कर दिया गया है। निर्माण की प्रक्रिया में किसी निविदा अथवा तकनीकी स्वीकृति की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों में संदेह की स्थिति बन रही है।
इसी प्रकार बाजू मरीन रोड पर भी पुराने रिटेनिंग वॉल को आंशिक रूप से तोडक़र पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके पीछे की प्रक्रिया पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। पत्र में मांग की गई है कि संबंधित अधिकारी पूर्व की रिपोर्ट, स्वीकृति और तकनीकी मंजूरी की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं।
इसके अतिरिक्त, पत्र में बताया गया है कि 15 जून 2025 से शासन द्वारा रेत उठाव पर प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके बावजूद, निर्माण कार्य में रेत का उपयोग हो रहा है, जिसकी आपूर्ति के स्रोत की जानकारी भी अस्पष्ट है। संबंधित विभाग से यह भी जानकारी मांगी गई है कि यह रेत कहां से लाई जा रही है, और क्या यह वैध है।नगर के गणमान्य नागरिक अश्वनी केशरवानी द्वारा दिए गए इस मांग पत्र में जनहित और निर्माण कार्य में पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।