बाराद्वार। बाराद्वार नगर में 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। हर वर्ष की तरह इस बार भी नगरवासियों ने उत्साह से भाग लिया। रथयात्रा की शुरुआत वार्ड नंबर 7 स्थित कालिया बाबा मंदिर से हुई। जयराम बाबा वैष्णव के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राम मंदिर पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे और नगरवासी शामिल हुए। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रथयात्रा निकाली गई। ग्रामीणों ने भी पूरे उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ का पर्व मनाया।