
शिवरीनारायण । महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर एवं श्री शिवरीनारायण मठ जिला बलौदा बाजार भाटापारा के ग्राम लाहोद में जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित राम कथा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उन्होंने भगवान रघुनाथ जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना करने के उपरांत अवकाश प्राप्त शिक्षक डी आर साहू को जन्मोत्सव के अवसर पर शाल श्रीफल से सम्मानित किया। साहू ने भी सपरिवार महाराज का पुष्पाहार पहना कर शाल, श्रीफल भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री रामचरितमानस के स्रोताओं को संबोधित करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि साहू ने पूरे जीवन भर शिक्षकीय कार्य किया है, अब वे अवकाश प्राप्त करने के पश्चात भगवत भजन और सेवा के कार्य में लग गए हैं। उन्होंने मंदिर की स्थापना की और अब अपने जन्म दिवस के अवसर पर भी उन्होंने राम कथा आयोजित करके मारुति मानस प्रचार समिति के सभी सदस्यों को एक मंच पर उपस्थित होने का शुभ अवसर प्रदान किया है। यह उनका सराहनी पहल है। उन्होंने कहा कि – बिनु सतसंग बिबेक न होई। राम कृपा बिनु सुलभ न सोई।। अर्थात बिना सत्संग के विवेक की प्राप्ति नहीं होती और यह रघुनाथ जी की कृपा के बिना संभव भी नहीं है। इस अवसर पर विशेष रूप से आचार्य , धरमन , पुनीतराम , राधेश्याम जयसवाल, रामचंद्र पटेल, विश्वनाथ रजक,गिरधर साहू, पी आर साहू ,भगाराम, दुलार पटेल सहित अनेक मानस मर्मज्ञ तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे, रामलोचन दास भी उपस्थित थे।