
कोरबा। कोरबा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव डी.डी.एम. रोड स्थित चैंब कार्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस चुनाव में योगेश जैन को चैंबर का पुन: नया अध्यक्ष चुना गया है, जिनके कंधों पर अब चैंबर की दिशा और दशा तय करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। इसी कड़ी में कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश रामानी को एक बार फिर से चुन लिया गया है, जो उनकी पिछली कार्यकुशलता और अनुभव का प्रमाण है। वहीं, नरेंद्र अग्रवाल ने महामंत्री पद पर जीत हासिल की है।उम्मीद जताई जा रही हैं की नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश जैन के नेतृत्व में यह नई कार्यकारिणी जिले के व्यापारिक हितों को बढ़ावा देने और चैंबर ऑफ कॉमर्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेगी।