
जांजगीर। गत मंगलवार दोपहर करीब एक घंटे की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। लेकिन इस पहली ही बरसात ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी।
शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और नालियों की सफाई के दावे विफल साबित हुए। स्टेशन रोड नैला, पटवारी कार्यालय वार्ड नंबर 17, ज्ञान ज्योति स्कूल गली वार्ड नंबर 08, लिंक रोड और नहर पार इलाके में जलभराव की स्थिति बनी। इन इलाकों में लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। कई दुकानों और घरों के सामने पानी भर गया।
वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगरीय प्रशासन विभाग ने मानसून से पहले सभी नगर पालिकाओं को निर्देश दिए थे कि नालियों और नालों की सफाई कराई जाए ताकि बारिश के समय जलभराव की स्थिति न बने। लेकिन जांजगीर में इन निर्देशों का पालन नहीं हुआ। नालियों की सफाई अधूरी रही, जिसके कारण पहली ही बारिश में शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। लोगों का कहना है कि हर साल यही स्थिति बनती है।
दूषित पानी सडक़ पर बह रहा बारिश के बाद गंदा पानी सडक़ों पर बहने लगता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराई जाए और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि आने वाले दिनों में भारी बारिश से शहर को परेशानी न हो। पहली ही बारिश में हालात बिगडऩे से लोगों में नाराजगी है।