सूरजपुर। जिले के डेडरी गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ही परिवार के 10 सदस्य जहरीला मशरूम खाने से बीमार हो गए। परिवार ने जंगल से लाए गए मशरूम को भोजन में इस्तेमाल किया, जिसके कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत बिगडऩे लगी। उल्टी, दस्त, चक्कर और कमजोरी की शिकायत पर परिजनों को तुरंत जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ सदस्य जंगल से मशरूम तोडक़र लाए थे और पूरे परिवार ने मिलकर उसे पकाकर खाया। खाने के कुछ घंटों बाद बच्चों समेत सभी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां शुरू हो गईं। पड़ोसियों की मदद से सभी बीमारों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि मशरूम में जहर होने के कारण सभी 10 लोगों की तबीयत बिगड़ी है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है और आवश्यक उपचार दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मानसून के दौरान जंगली मशरूम की पहचान करना मुश्किल होता है और अक्सर जहरीले मशरूम खाने से इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि बिना विशेषज्ञ की सलाह के जंगली मशरूम का सेवन न करें।