कोरिया बैकुंठपुर। जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने सुदूरवर्ती गांवों में उचित मूल्य की दुकानें दूर होने की स्थिति में गांव में ही राशन उपलब्ध कराने और राशन वितरण को समयबद्ध व व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने मानसून को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सुदूर इलाकों में प्राथमिक उपचार, दवा और जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने स्कूल, आंगनवाड़ी भवनों व अन्य जर्जर शासकीय भवनों की सूची उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि समय पर डिस्मेंटल कराया जाए और कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने जाति व निवास प्रमाण पत्रों के त्वरित निराकरण हेतु 15 जुलाई के बाद संकुल स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि हर शुक्रवार को इसकी प्रगति की रिपोर्ट दी जाए। बैठक में बीएसएनएल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान पाइपलाइन डालते समय केबल क्षतिग्रस्त हो गई है। कलेक्टर ने इस पर पीएचई विभाग को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार की कार्यवाही के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की चेतावनी दी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई चोरी की घटना पर कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए बाउंड्री वॉल, गार्ड रूम निर्माण तथा सीवरेज पाइप सुधार की स्वीकृति देने और त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ जल संसाधन विभाग कॉलोनी में वृक्षारोपण करने को भी कहा गया। कलेक्टर ने बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, पटना के तीनों नगरीय निकायों के अधिकारियों, जनपद सीईओ और पशुपालन विभाग को सख्त निर्देश दिए कि सडक़ों पर घूमते आवारा मवेशियों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखें। ऐसा नहीं करने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में राजस्व विभाग के नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, ई-कोर्ट, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, पीएम किसान पंजीयन, स्वामित्व योजना आदि से संबंधित मामलों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 3 से 5 वर्षों से लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें, और त्रुटि सुधार हेतु विशेष शिविरों का आयोजन करें। साथ ही आवेदकों को स्पष्ट जानकारी दें कि आवेदन के कितने दिन बाद निराकरण होगा। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाड़ी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र और शासकीय कार्यालयो हेतु भूमि आवंटन के मामलों की स्थिति भी जानी। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।