
जयपुर। जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। दूदू इलाके में नेशनल हाईवे 48 पर गुरुवार तडक़े हुए भीषण सडक़ हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। जिस तरह से यह हादसा हुआ, उससे राहगीर और प्रत्यक्षदर्शी दंग रह गए। दूदू थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के लिए यह मंजर अविस्मरणीय अनुभव बन गया, क्योंकि जलती कार में फंसे दोनों व्यक्तियों की चीखें हर किसी का दिल दहला रही थीं। दोनों जले हुए शवों को दूदू के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, इस हादसे के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर घंटों मशक्कत के बाद सडक़ खुलवाई। घटना की पुष्टि करते हुए दूदू एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 48 पर पडासोली गांव के पास एक ट्रक ने अपने आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के इंजन वाले हिस्से में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। दुखद बात यह रही कि हादसे के बाद ट्रक में बैठे दोनों व्यक्ति केबिन में ही फंस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही दूदू पुलिस मौके पर पहुंची और तीन दमकल गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया।