झांसी। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम होने की सूचना से शनिवार को हड़कंप मच गया। दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्रेन 400 किलोमीटर तक बिना जांच के चलती रही। झांसी पहुंचते ही वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खाली कराया गया और सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सभी कोचों की बारीकी से तलाशी ली। करीब एक घंटे तक चली जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद यह सूचना महज अफवाह साबित हुई। राहत की सांस लेने के साथ ही रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल भी खड़े हो गए। दिल्ली से झांसी के बीच ट्रेन गाजियाबाद, आगरा कैंट जैसे बड़े स्टेशनों से गुजरी, लेकिन बम की सूचना मिलने के बाद भी उसे कहीं नहीं रोका गया। यह लापरवाही बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कॉल फर्जी प्रतीत हो रही है। कॉल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। वहीं, झांसी जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से पूछताछ भी की।