जांजगीर चांपा। छग प्रगतिशील,स्वास्थ्य पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर के थवाईत के अगुवाई में बिलासपुर संभाग के नव पदस्थ संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और विगत दिनों मप्र छग के कुष्ठ कर्मचारी पेंशनरों का डोंगरगढ़ सम्मेलन का स्मारिका एवं बिलासपुर में संपन्न हुए स्वास्थ्य एवं प्रगतिशील पेंशनर सम्मेलन सम्मान समारोह का मोमेंटो भेंट किया गया। इस अवसर पर पेंशनर संघ द्वारा बिलासपुर संभाग में बी ई टी ओ के पद पर पूर्व में की गई पदोन्नति में हुए विसंगतियों की और ध्यान आकर्षित किया गया। संघ द्वारा संयुक्त संचालक को अवगत कराया गया कि संभाग में अनेक वरिष्ठ स्वास्थ्य सुपरवाइजर एम ए समाजशास्त्र की परीक्षा पास है, उन्होंने परीक्षा में बैठने की अनुमति का आवेदन अपने नियंत्रण अधिकारी संबंधित बी एम ओ के कार्यालय में जमा किए है, और बी एम ओ द्वारा भी उनका आवेदन सीएमएचओ कार्यालय अग्रेषित किया गया है, लेकिन उन्हें सीएमएचओ कार्यालय से अनुमति पत्र जारी नहीं किया गया, चूंकि सेवा पुस्तिका का संधारण बीएमओ कार्यालय में होता है ,और बीएमओ द्वारा संबंधित का पत्र सीएमएचओ को अग्रेषित किया गया है इसलिए बीएमओ द्वारा एम ए पास की प्रविष्टि भी सेवा पुस्तिका में है। इसलिए संघ द्वारा ऐसे सभी एम ए पास धारी स्वास्थ्य सुपरवाइजरों को एम ए की अनुमति कार्योत्तर स्वीकृति जारी करके उन्हें भी बी इ टी ओ पद पर पदोन्नत करने की मांग की है। संयुक्त संचालक डॉ सिसोदिया से प्रकरण पर संचालक से मार्गदर्शन लेकर प्रकरण पर। शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है। नव पदस्थ संयुक्त संचालक के स्वागत में संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के एस ठाकुर, महामंत्री श्री सुंदर सिंह ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मिश्रा आर के थवाईत, प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे।