शिवरीनारायण। म्यूल अकाउंट के जरिए ऑनलाइन साइबर फ्रॉड में संलिप्त तीन फरार आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले इसी प्रकरण में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में साइबर ठगी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सूर्यकांत यादव (शिवरीनारायण), सरोज साहू (बिर्रा) और रवि मनहर (पौड़ी नवागढ़) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि इन आरोपियों के बैंक खातों में कुल 31,49,312 की साइबर ठगी की रकम का लेन-देन हुआ है। ये खाते एक्सिस बैंक, शिवरीनारायण शाखा के हैं और इनका उपयोग साइबर अपराधियों ने फर्जी ट्रांजेक्शन के लिए किया। गिरफ्तार आरोपियों ने कमीशन के लालच में अपने खाते साइबर ठगों को किराए पर दिए थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लखन लाल सुल्तान नामक एजेंट को खाते उपलब्ध कराते थे, जो बदले में 12-15 हजार प्रति खाता देता था। लखन लाल ने करीब 10-15 खाते गांधी शान्डे को दिए थे, जो वर्तमान में रायगढ़ जेल में बंद है। पुलिस के अनुसार देश के कई राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान से शिकायतें समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई थीं। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 259/2025 अंतर्गत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111(बी), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।