सक्ती। सक्ती शहर में इन दिनों बिजली व्यवस्था बिगड़ गई है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है। शहर समेत पूरे जिले में बिजली कटौती से परेशान लोग शुक्रवार को नाराज हो गए।घंटों बिजली बंद रहने से तंग आ चुके उपभोक्ता बड़ी संख्या में ईई कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से जवाब मांगा। सक्ती जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों के सहायक अभियंताओं से जब उपभोक्ताओं ने बात की, तो उन्होंने बारिश को कारण बताया। उनका कहना था कि बारिश से इंसुलेटर टूट जाते हैं, जिससे सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है। इस तरह अधिकारी जिम्मेदारी से बचते नजर आए। उपभोक्ताओं ने सवाल उठाया कि हर साल गर्मी में प्री मानसून बिजली लाइन मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित कटौती की जाती है और बारिश के दौरान भी यही स्थिति बनी रहती है। विभाग के पास इसकी तैयारी क्यों नहीं होती? विभाग के पास न तो कोई ठोस जवाब था, न ही समाधान की स्पष्ट समय सीमा। पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा ने बताया कि लगातार बिजली कटौती से पूरा जिला परेशान है। इसी कारण वे बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री के कार्यालय पहुंचे, जहां सहायक अभियंताओं से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्युत व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर बिजली कटौती जारी रही तो आगे आंदोलन किया जाएगा।