
सक्ती। केन्द्र सरकार की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से प्रदेश सहित जिले में अब लोग स्वयं के घर में बिजली बनाकर न केवल बिजली बिल से मुक्ति पा रहे हैं, बल्कि हर महीने बिजली विभाग से अतिरिक्त यूनिट के बदले लाभ भी कमा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से आम परिवार बिजली के लिए आत्मनिर्भर बन रहे हैं और हर महीने की बचत से आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रहे हैं। इसी कड़ी में सक्ती जिले के बाराद्वार निवासी यशवंत कुमार राठौर भी लाभान्वित हुए है। उन्होंने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया है। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट से गर्मी के दिनो में लगभग 18 यूनिट तक तो वहीं बरसात के दिनों में लगभग 10 यूनिट तक बिजली उत्पन्न हो रही है। उन्होने कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी और उपयोगी है। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होती है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी मदद मिलती है। उन्होनें सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस योजना से जुड़ें और अपने बिजली बिल में कमी लाए। इच्छुक उपभोक्ता इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन वेब पोर्टल अथवा पीएम सूर्यघर एप्प अथवा नजदीकी विद्युत कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।