
पीलीभीत 6 जुलाई। पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर थाना गजरौला के पास कार सडक़ पर खड़े डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में राइस मिलर की पुत्रवधू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे दिल्ली ले जाया गया। पूरनपुर नगर निवासी जसवंती राइस एंड फ्लोर मिल के मालिक जगमोहन राय अग्रवाल के बेटे तनुजा अग्रवाल अपनी पत्नी प्रियंका अग्रवाल और पांच वर्षीय बेटे के साथ शनिवार की देर रात कार से घर लौट रहे थे।