
बांकीमोंगरा। रविवार 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली और नगर पालिका परिषद बांकीमोगरा में विभिन्न विकास व लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। वे कबीर प्राकट्य उत्सव में भी शामिल होंगे और इसके पश्चात सरगुजा के लिए रवाना हो जाएंगे। डिप्टी सीएम के प्रवास के मद्देनजर बांकीमोगरा नगर पालिका परिषद के कांग्रेस पार्षदों और उनके प्रतिनिधियों से लेकर युवा कांग्रेस के नेताओं को नजर बंद करके रखा गया।शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 से 1 बजे नगर पंचायत पाली क्षेत्र में विकास व निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण के पश्चात एनटीपीसी कावेरी गेस्ट हाउस में उनका आगमन हुआ। दोपहर 2:50 से 3:50 बजे तक नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण उनके द्वारा किया गया। इसके बाद वे अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किए।
बांकीमोंगरा में उपमुख्यमंत्री के आने से पहले यहां के कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। पूर्व एल्डरमैन परमानंद सिंह, जिला युकां अध्यक्ष विकास सिंह, नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास, पार्षद तेज प्रताप सिंह, संदीप डहरिया, बंशी, ओमप्रकाश केवट, पार्षद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, कुणाल आजाद युकां ब्लॉक अध्यक्ष, संजय आजाद जिला महामंत्री, इंद्रजीत सिंह को नजर बंद करके पूरे कार्यक्रम के दौरान रखा गया।
इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि विभिन्न मसलों और जरूरी कार्यों को लेकर डिप्टी सीएम से मिलना चाहते थे। पुलिस-प्रशासन को इस बात की भी प्रबल आशंका संभवत: जाहिर हुई कि हो ना हो इनके द्वारा डिप्टी ष्टरू के कार्यक्रम में कोई प्रदर्शन किया जा सकता है या कुछ और भी बात हो सकती है। इसके मद्देनजर युवा कांग्रेसियों, कांग्रेस पार्षदों को डिप्टी सीएम से मिलने के लिए रोकने हेतु इन्हें नजर बंद करके रखा गया। इस पूरे घटनाक्रम की बांकीमोगरा नगर पालिका क्षेत्र में काफी चर्चा है। कांग्रेस नेताओं ने इसे दमनकारी और आवाज कुचलने वाला बताया है।