जांजगीर-चांपा। छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिश्ठ नेता नारायण चंदेल आज जिला पंचायत द्वारा आयोजित पाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों की कार्यषाला सह-प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर शिक्षा के मशाल को समाज के अंतिम छोर तक ले जाकर प्रज्ज्वलीत करना है। उन्होंने कार्यषाला सह-प्रषिक्षण वर्ग में उपस्थित पाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों को उनके कर्तव्य व कार्य का चोध कराते हुये कहा कि हम सभी लोग बहुत जिम्मेदार लोग है गांव हो या नगर वहां के विद्यालयों को विद्या मंदिर के रूप में परिवर्तित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग आवष्यक है। विद्यालय छोटा हो या बड़ा वहां मूलभूत आवष्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से हो यह पाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों का दायित्व है। मूलभूत सुविधाओं के साथ षिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुये हमारे गांव व नगर के पढऩे वाले विद्यार्थीयों को हम कैसे समाज का जिम्मेदार नागरिक बना सके, उनके प्रतिभा को निखार सके इन सभी बातो पर हम सब लोगों को हर समय सजग रहने की आवष्यकता है। श्री चंदेल ने कहा कि पाला के प्रबंधन के साथ हमें समय-समय में बैठकर, पाला का निरिक्षण कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विभाग के उच्च अधिकारियों से सत्त संपर्क कर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का भी दायित्व हम सभी का है। हमारा स्कूल परिसर हरा-भरा रहे, वातावरण अच्छा रहे इस तरफ भी हम लोगों को आवष्यक रूप से ध्यान देना होगा।