
कोरबा। भारी बारिश के कारण कोरबा जिले के करतला विकासखंड क्षेत्र में घिनारा बडमार के रास्ते पर एक पुल ध्वस्त हो गया जिससे आसपास की रोड कनेक्टिविटी समाप्त हो गई है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए अब 20 से 25 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण जल्द हो सके, इसके लिए क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया ने शासन से पहल की है।
चार दिन पहले ही बारिश के कारण इस इलाके में हालात बदल गए और कई स्थानों पर विपरीत असर हुआ। लोगों की परिसंपत्तियों के साथ-साथ सरकारी निर्माण भी नुकसान की चपेट में आए। विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रकार की खबरें प्रशासन के पास पहुंची हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के द्वारा दो दशक पहले एक रास्ते पर जो पुल तैयार किया गया था जो बारिश को बर्दाश्त नहीं कर सका। बारिश में यह पुल ध्वस्त हो गया। इस वजह से आसपास के 15 से अधिक गांव का सडक़ संपर्क टूट गया है। लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग तक पहुंचा मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए वे लंबे समय से इसी रास्ते का उपयोग कर रहे थे। पुल टूटने से संपर्क समाप्त हो गया है और अब उन्हें अलग-अलग प्रकार के कामकाज से विभिन्न क्षेत्रों में आने जाने के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है। इसमें समय का नुकसान हो रहा है और रुपए भी ज्यादा खर्च हो रहे हैं।
क्षेत्र के विधायक फूल सिंह ने स्वीकार किया कि प्राकृतिक कारणों से समस्या निर्मित हुई है। स्वाभाविक रूप से हर कोई इसके चलते परेशान हो रहा है। उनकी ओर से प्रशासन को अवगत कराया गया है और कहां गया है कि वैकल्पिक तौर पर रखना तैयार कराया जाए और बारिश के ठीक बाद पुल का नवनिर्माण भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए