बासोपट्टी (मधुबनी)।  बासोपट्टी बाजार में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसमें बाइक चला रहा महिला का भाई गंभीर रूप से घायल है। मृतका की पहचान फेंट गांव के मो. नसीर की पत्नी रबीना खातून (30 वर्षीया) के रूप में हुई है। वह अपने भाई के साथ बीमार पिता को देखकर मायका हरलाखी थाने के गंगौर हाजीनगर से ससुराल फेंट जा रही थीं। बासोपट्टी बजार में ट्रक से साइड लेने के दौरान बाइक ट्रक से सट गई। इससे संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक का पिछला चक्का उनके सिर पर से गुजर गया। बासोपट्टी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीमेंट लदा ट्रक उमगांव की तरफ जा रहा था। घटना के बाद भीड़ जमा हो गई।