पटना। तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर शनिवार को होने वाली महागठबंधन की बैठक में घटक दलों के नेता साझा घोषणा-पत्र पर विचार-विमर्श करेंगे। बैठक के एजेंडे में कई विषय हैं, जिनमें घोषणा-पत्र सर्वाधिक प्रमुख है। इधर के महीनों में अपनी घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार महागठबंधन को मुद्दों पर हथियार-विहीन करती जा रही है। ऐसे में महागठबंधन के समक्ष एक ऐसा साझा घोषणा-पत्र जारी करने की चुनौती बन गई है, जिसमें सभी वर्ग-समाज को संतुष्ट करने वाला हो। घोषणा-पत्र मेंं सभी घटक दलों के प्रमुख मुद्दे समाहित होंगे। गुरुवार को हुई साझा घोषणा-पत्र उप समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी। इन मुद्दों में राजद और कांग्रेस के मुद्दों को वरीयता मिलना तय है। वे मुद्दे प्रत्यक्ष लाभ व नकदी हस्तांतरण से संबंधित हैं, जिनके प्रति जनता का सहज आकर्षण संभव है।