
कोरबा। लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा स्टेडियम से होकर सीएसईबी चौराहा को जाने वाला मार्ग समस्यामूलक बना हुआ है। इस परेशानी से मुक्त करने और लोगों को सहूलियत देने की इरादे से नगर निगम डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर रोड डिवाइडर बनवा रहा है। वर्तमान में सडक़ के एक तरफ ट्रैकों का कब्जा है और दूसरी तरफ जल भराव के बीच से लोगों को आना-जाना करना पड़ रहा है।
बारिश में यह रास्ता लोगों के लिए और सर दर्द साबित हो रहा है। नगर पालिका निगम और ट्रैफिक पुलिस ने कुछ महीने पहले इस रास्ते पर बनी समस्या का विश्लेषण किया और फिर इसके समाधान के लिए विकल्प निकाले। इसी के अंतर्गत सुनिश्चित किया गया कि इंदिरा स्टेडियम के सामने से लेकर सीएसईबी चौराहे तक रोड डिवाइडर की व्यवस्था की जाए। माना गया था कि ऐसा होने पर वाहनों को अपनी अपनी दिशा में चलाया जा सकेगा और बेमतलब के अतिक्रमण को रोकने में सुविधा होगी। वर्तमान में रोड डिवाइडर का निर्माण जारी है। इस स्थिति में रोड के एक ही तरफ भारी वाहनों की लाइन लग जा रही है जबकि छोटे वाहन और आम लोग दूसरी तरफ से आना-जाना कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस तरफ बारिश का पानी जमा हुआ है और इसी पर से होकर हर किसी को चलना पड़ रहा है। नागरिकोण नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराया है कि रास्ते पर मौजूद समस्याओं को हल किया जाए ताकि राहत प्राप्त हो