जांजगीर, छत्तीसगढ़/जिले के प्रतिष्ठित अधिवक्ता विकास अग्रवाल को नैला जांजगीर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति (Station Consultative Committee) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके सामाजिक योगदान, जनहित के मुद्दों पर सक्रिय सहभागिता और रेलवे सेवाओं में सुधार हेतु उनके सुझावों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए की गई है।रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति रेलवे प्रशासन को स्टेशन से संबंधित यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा, समयबद्धता तथा अन्य लोक-कल्याणकारी उपायों पर सुझाव देने वाली एक महत्वपूर्ण समिति है। श्री अग्रवाल की नियुक्ति से न केवल क्षेत्रीय जनता की आवाज रेलवे प्रशासन तक बेहतर ढंग से पहुंचेगी, बल्कि इससे रेलवे सेवाओं में सुधार की दिशा में ठोस प्रयास भी सुनिश्चित होंगे।इस अवसर पर  विकास अग्रवाल ने भारतीय रेलवे एवं संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे तथा आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे।

इस उपलब्धि पर जिले के अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।