
बैकुंठपुर। कोरिया और एमसीबी में लगातार भारी बारिश होने के कारण रविवार को हसदेव-हसिया नदी उफान पर रहीं। बारिश ने बैकुंठपुर में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बारिश इतनी तेज नदी के तेज बहाव से पानी एनएच-43 तक पहुंच गया। सड$क पर पानी भरने के कारण करीब घंटेभर आवागमन बाधित रही। सुरक्षा के मद्देनजर लाई स्थित हसदेव नदी पुल के पास पुलिस बल तैनात करना पड़ा। जिला प्रशासन ने पुल के नीचे बने एनीकट का गेट खोलवाया। इससे शाम तक नदी का जल स्तर कुछ कम हुआ। इधर हसदेव नदी का जलस्तर बढऩे से फॉरेस्ट नर्सरी डूब गई और विश्राम भवन में पानी घुसने लगा। ऐसे में जान बचाने 2 रेंजर छत पर चढ़ गए। वहीं इंटरनेशनल स्कूल के डूबने से कर्मचारी ने भवन की छत पर चढ़ जान बचाई।