कोरबा। बजरंग दल दीपका नगर का प्रथम अखाड़ा आज नागिन झोरकी शहरी गौठान में लगाया गया। जिसमें सामान्य व्याम, प्रहार एवं प्रहार से बचने के तरीके , शारिक एवं मानसिक खेल और अंतिम में भारत माता की सामूहिक गीत गाया गया। बजरंग दल दीपका नगर में पहली बार अखाड़ा होने के बावजूद दीपका नगर के बजरंगियों द्वारा अच्छी संख्या में उपस्थित हुए। बजरंग दल का उद्देश्य अखाड़ा के माध्यम से बजरंगियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। जिसका सही समय में सही उपयोग करके आत्म रक्षा कर सके और अपने परिवार और समाज की रक्षा कर सके।