नई दिल्ली। सावन का आज पहला सोमवार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और संसार का संचालन का भार भगवान शिव के कंधों पर आ जाता है। पूरा महीना शिव भक्त महादेव की पूजा-अर्चना करते। सुबह से ही बड़ी तादाद में शिव भक्त पूजा करने शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई।