
धनबाद। धनबाद में चूहों की नशेड़ी हरकतें चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही में शराब दुकानों के स्टाक में 802 बोतलें कम मिलने पर पुलिस ने तर्क दिया कि चूहों ने ढक्कन कुतरकर शराब पी ली।अब यह सामने आया है कि ये चूहे केवल शराब तक सीमित नहीं हैं, बल्कि गांजा और भांग के सेवन में भी संलिप्त हैं। पिछले वर्ष राजगंज थाने के मालखाने से 9 किलो गांजा और 10 किलो भांग गायब होने पर धनबाद पुलिस ने न्यायालय में गवाही दी कि यह चूहों की करतूत है। मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैदरअसल, दिसंबर 2018 में राजगंज थाने की पुलिस ने शंभू प्रसाद अग्रवाल और उनके बेटे को 10 किलो भांग और नौ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामला न्यायालय में गया, जहां सुनवाई जारी रही।पुलिस ने जब्त की गई सामग्री को थाने के मालखाने में रखा। पिछले साल न्यायालय ने आदेश दिया कि जब्त सामग्री को पेश किया जाए। जब अनुसंधानकर्ता जयप्रकाश प्रसाद ने अदालत में हाजिर होकर बताया कि मालखाने में गांजा और भांग नहीं है, तो यह चौंकाने वाला था।लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा कि चूहों ने जब्त सामग्री को नष्ट कर दिया है। इस मामले में राजगंज थाने में सनहा भी दर्ज किया गया है।