
कोरिया पांडवपारा। डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल पांडवपारा में शनिवार को शिक्षक पालक की बैठक आहुत की गई थी।बैठक के बाद एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में 40 पौधे रोपे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित सिंह एवं हरीश तिवारी की अगुवाई में हुआ तथा प्राचार्य पी.एल. वर्मा के मार्गदर्शन में इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।प्राचार्य श्री वर्मा ने उपस्थित सभी छात्रों एवं अभिभावकों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस आयोजन में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर उन्हें अनोखा उपहार दिया। विद्यालय परिवार द्वारा इस पहल की सराहना की गई तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।