मुंबई। मुंबई में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और कॉलगर्ल पर तीन करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसमें आलीशान होटलों में ठहरना भी शामिल है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सीए राज लीला मोरे वाकोला क्षेत्र के निवासी थे।उन्होंने 12 जुलाई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने राहुल परवानी और उसकी प्रेमिका सबा कुरैशी पर एक वीडियो फुटेज के जरिये ब्लैकमेल कर पिछले 18 महीनों से पैसे वसूलने का आरोप लगाया था। पूछताछ के दौरान परवानी ने दावा किया कि उसने मोरे से वसूले गए तीन करोड़ रुपये को ऑनलाइन सट्टेबाजी, कॉलगर्ल और अच्छे होटलों में रहने पर खर्च कर दिया। जिस वीडियो के जरिये सीए को ब्लैकमेल किया गया, पुलिस अब तक उसे बरामद नहीं कर पाई है।
पुलिस सीए के मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला भेजेगी, ताकि हटाए गए डेटा को पुन: प्राप्त किया जा सके। जांच में सामने आया है कि मोरे और कुरैशी इंटरनेट मीडिया पर मिले थे। उनके बीच शारीरिक संबंध थे। परवानी और उसकी प्रेमिका सबा कुरैशी को पता था कि मोरे एक प्रतिष्ठित फर्म में कार्यरत हैं और शेयर बाजार में करोड़ों का निवेश करते हैं। उन्होंने उनकी कार ले ली। लगातार मांगों से परेशान होकर मोरे ने अपनी कंपनी के खाते का उपयोग कर पैसे ट्रांसफर किए। सबसे गहरा सदमा उन्हें तब लगा, जब परवानी और कुरैशी मोरे के घर में घुस आए और उनकी मां पर हमला कर दिया। तीन पेज के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।