कोरबा। कुदुरमाल में चल रही पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भले ही सीमित लोगों की व्यवस्था की गई है लेकिन अधिक संख्या में पास जारी करने से आयोजक पीछे नहीं हैं। लोगों के पहुंचने से अब उन्हें रोकने के लिए नए फंडे अपनाए जा रहे हैं। गुरुवार को कई लोगों का इसी बात को लेकर विवाद हुआ।खबर मिली कि लोग 17 जुलाई का वीवीआईपी पास लेकर पहुंचे थे। ऐसे में उन्हें प्रवेश दिया जाना चाहिए था। कुछ लोगों को रोकने के लिए तरीका अपनाया गया कि गुरुवार को 16 जुलाई का पास स्वीकार करेंगे। इस पर लोगों ने कहा कि तारीख और दिन को आप कैसे बदल सकते हैं। यहां पर दाल नहीं गली तो टोकने वालों ने यहां तक कह दिया कि यह पास फर्जी है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ी और उन्होंने मौके पर जमकर भड़ास निकाली। पिछले दो दिनों में भी यहां लेडिज बाउंसर की हरकतों को लेकर महिलाओं ने एतराज जताया और कहा कि यह धार्मिक आयोजन है या फिर कोई फैशन शो।