
बालेश्वर, १७ जुलाई ।
बालेश्वर समेत ओडिशा और पूरे देश में बहुचर्चित सौम्याश्री बीसी के आत्मदाह की घटना पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। जंगल की आग की तरह यह घटना पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। आज बृहस्पतिवार 17 जुलाई को कांग्रेस और वामपंथी दलों यानी कि( इंडिया गठबंधन) की ओर से 12 घंटा के लिए ओडिशा बंद का आयोजन किया गया है। इस बंद का व्यापक असर भी देखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर सडक़, दुकान, बाजार, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, कचहरी सब पूरी तरह से बंद दिखे। वहीं, शोरो नामक स्थान के उतरेश्वर चौराहे के निकट 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद किया गया है जिसके चलते हजारों के तादाद में गाडिय़ा घंटों तक खड़ी रही।
इसी तरह जलेश्वर के लखननाथ के निकट बंद समर्थकों ने रास्ता अवरोध किया था। शहर के स्टेशन चौराहे पर कांग्रेस और बम दलों की ओर से भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। इन लोगों की मांग थी की घटना की न्यायिक जांच कराने से ही हकीकत से पर्दा उठेगा, क्योंकि आत्मदाह करने से पहले केंद्र से लेकर राज्य तक से पीडि़ता ने गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने इसके गुहार को नहीं सुना था।