चांपा। राज्य सरकार द्वारा लगातार चौथी बार बिजली बिल में वृद्धि किए जाने के विरोध में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया। सुबह 10.30 बजे से ही कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली ऑफिस मोड़ पर एकत्र होने लगे। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम नागरिकों और महिलाओं की भागीदारी रही।
प्रदर्शन की अगुवाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साधवानी ने की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली दरों में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी कर आमजन पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। स्मार्ट मीटरों से अत्यधिक बिल आ रहे हैं, जिससे जनता परेशान है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार ने भी सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे जनविरोधी निर्णय बताया।
पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडेय, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ नेता समद बेग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जिला महामंत्री गुलशन सोनी सहित अनेक नेताओं ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बिजली विभाग के मुख्य गेट तक पहुंचे।
वहां कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर प्रतीकात्मक विरोध किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सोनी ने किया, जबकि आभार पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशन सोनी ने व्यक्त किया। प्रदर्शन में रमेश पैगवार, दिनेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, जय थवाईत, नागेंद्र गुप्ता, किशन सोनी, अमरजीत सलूजा, प्रकाश अग्रवाल, पंकज शुक्ला, पार्षद हरीश पांडेय, अनिल रात्रे, पवन साहू, समद बेग, शांति सोनी, सेवकलाल देवांगन, राजकुमार सिदार न अन्य मौजूद रहे।