जांजगीर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आगामी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक में व्यापमं परीक्षा के नोडल अधिकारी और समन्वयक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी ने बताया कि बैठक में व्यापमं के नए निर्देशों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दो घंटे पहले पहुंचना होगा। प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के बाद दो पुलिसकर्मी केंद्र परिसर और बाहर का निरीक्षण करेंगे।
इसका उद्देश्य किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकना है। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे। चप्पल पहनकर आना होगा। कान में कोई आभूषण नहीं पहनना होगा।