
कोरबा। कोरबा जिले के हरदीबाजार में सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की जान चली गई। अंडीकछार टिनटिकिया के पास नल जल योजना में लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र गौरव पोर्ते की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी 19 वर्षीय विमल उर्रे को चोटें आई हैं। घायल विमल ग्यारहवीं का छात्र है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई, जब ट्रैक्टर पास के गांव में पाइप खाली करने के बाद वापस लौट रहा था। दोनों युवक एक ही गांव के एक ही परिवार के थे। वे किसी काम से हरदीबाजार आए थे। हादसे के पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवर के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।