कोरबा। बीकन स्कूल एसईसीएल कोरबा में सृष्टि महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य में 40 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र संघ के चुने हुए पदाधिकारी को बैच लगाकर पद की गोपनीयता और गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में श्रीमती अनीता गुप्ता जी के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया तथा छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण हमारे जीवन में होने वाले प्रभाव पर सारगर्भित उद्बोधन दी गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री पी बारिक शतथा श्रीमती कल्पना मिश्रा के द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान एम,बी, गाटलिब के द्वारा वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक घनश्याम पटेल, पी बारीक, यतीमा अतुल नाथन,शोभा नाडिग, एन हिंडारिया, डी सिंह,एम जे चौहान , सलामी बाघ, रश्मि, अपराजिता, शांतनु सेठ, बीना, रिया चक्रवर्ती, सत्यप्रकाश, यशवंत, अनामिका, सीमा, नरोत्तम, मिथु ,निखिलेश, लखन ,संतोषी,अरुणा उपस्थित थे।