चाकू दिखाकर धमकाया, चिल्लाने पर भाग खड़ा हुआ
कोरबा। कोरबा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति कितनी बेहतर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि होटल में रुकने वाले मेहमान भी सुरक्षित नहीं है। सिविल लाइन क्षेत्र के होटल टॉप एंड टाउन में एक प्रशिक्षित चिकित्सक से हथियार के ऊपर दुष्कर्म की कोशिश की गई। देर रात घटित इस घटना के दौरान महिला ने साहस दिखाया। उसके शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से रामपुर में रहने वाले एक युवक को विरासत में लिया गया है। प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे की जांच की जा रही है।
बीती रात लगभग 2:00 बजे यह घटना कोरबा के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित होटल टॉप एंड टाउन के रूम नंबर 122 में हुई। छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के चार प्रशिक्षु चिकित्सक मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए काफी समय से आए हुए थे । इनमें से दो की ट्रेनिंग पूरी हुई और वापस चले गए। जबकि इनमें से दो चिकित्सक अभी भी यहां पर मौजूद है। खबरों के अनुसार चिकित्सा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने और सिविल लाइन थाना के बगल में स्थित होटल टॉप इन टाउन में रह रहे है। बताया गया कि जिस कमरे में ट्रेनिंग महिला डॉक्टर के साथ बीती रात दुष्कर्म की कोशिश की गई, वहां खिडक़ी के जरिए आरोपी कूद कर पहुंच गया। आवाज से डॉक्टर की नींद खुली। मालूम चला कि आरोपी के साथ हथियार था जिसके माध्यम से उसने डरने का प्रयास किया। घटनाक्रम के दौरान पीडि़ता ने तो हल्ला किया ताकि आसपास के लोग हरकत में आएं। इसका असर यह हुआ कि आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। पीडि़ता ने अधिकारी के साथ तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचित किया । होटल प्रबंधन को भी अवगत कराया। जिस पर आनन फानन में होटल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई और उसमें नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की गई। मालूम चला कि रामपुर बस्ती निवासी राजा खडिय़ा को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है और अगली कार्यवाही की जा रही है।
विधानसभा में उठ सकता है मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र इन दिनों चल रहा है। पहले से ही सत्र के लिए 1000 सवाल विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों के द्वारा लगाए गए हैं । अब तक की कार्रवाई में अलग-अलग मुद्दों को लेकर को हंगामा की स्थिति निर्मित हुई है और कई मौके पर विपक्ष ने उत्तर से असंतोष होकर वॉक आउट भी किया है। कोरबा में ट्रेनिं डॉक्टर के साथ पिछली रात हुई घटना से विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के उन विधायकों को एक बार फिर बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिनके कई काम अटके हुए हैं।
पूछपरख भी एक बड़ा मसला
राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले जानकारी का कहना है कि संसदीय व्यवस्था के अंतर्गत होने वाले सत्र और उनकी कार्यवाही के दौरान बहुत सारे सवाल जनहित के होते हैं तो कई मामलों को लेकर विशेष रुचि इसलिए ली जाती है क्योंकि सवाल हम की तुष्टि का होता है। महत्वाकांक्षा और अपनी पूछ परख को बेहतर बनाए रखने के लिए भी असंतुष्ट प्रतिनिधि सदन की कार्यवाही के दौरान तेवर दिखाने में संकोच नहीं करते।