कोरबा। जिले के कुदुरमाल में आयोजित शिव महापुराण कथा का आज सातवें दिन समापन हो गया। अलग-अलग वजह और शिकायतों को देखते हुए आयोजन समिति ने अंतिम दिवस के लिए पास और पासवर्ड दोनों को बदल दिया। ऐसी स्थिति में आयोजन स्थल पर भीड़ का दबाव कम रहा जबकि आयोजन स्थल के आसपास हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और साउंड सिस्टम से कथा सुनी।
अपनी कथा के माध्यम से देश और दुनिया में पहचान बनाने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने सावन के महीने में लोगों को शिव की भक्ति के साथ बताया कि एक लोटा जल अर्पित करने से समस्याएं कैसे हल हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति सहज तरीके से होना चाहिए। कोरबा जिले के इस इलाके में किए गए आयोजन और लोगों की भावना का उन्होंने सम्मान किया। उन्होंने कथा के माध्यम से कई अच्छे संदेश समाज को दिए।
पूर्व के अनुभव को देखते हुए आयोजन के अंतिम दिवस कथा स्थल के बाहर और भीतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई। खबर के अनुसार जनवरी महीने में कोरबा जिले के छूरी कला में शिव महापुराण कथा का आयोजन करने का आश्वासन भी इस मंच से दिया गया।