
रांची। मैनपावर आपूर्ति एजेंसी के हटने के बाद राज्य में शराब की खुदरा बिक्री का पूरा भार जैसे ही झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के अधीन गया, आंकड़े चौंकाने वाले आने लगे। राज्य में यह पहली बार है जब जितनी बिक्री हुई, उससे कहीं अधिक कलेक्शन हुआ है। मैनपावर आपूर्ति एजेंसी 30 जून तक ही राज्य में कार्यरत थी।
एक जुलाई से खुदरा दुकानों का संचालन जेएसबीसीएल के अधीन आ गया। उत्पाद विभाग ने एक जुलाई से 17 जुलाई तक राज्य की शराब दुकानों में बिक्री व जमा राशि का आंकड़ा निकाला तो चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया।
17 दिनों में हुई करोड़ों की बिक्री
महज 17 दिनों में शराब की कुल बिक्री से 2.80 करोड़ रुपये अधिक की राशि उत्पाद विभाग में जमा हुई है। इस 17 दिनों में राज्य में कुल 1366113903 रुपये की शराब बिकी। इस अवधि में बिक्री की तुलना में विभाग में कुल 1394200561 रुपये जमा हुए।
मतलब बिक्री से 28086658 रुपये अधिक जमा हुए। जिन जिलों में बिक्री से कम राशि जमा हुई, उसका मतलब यह है कि वहां एक दिन पहले तक की जमा राशि का आंकड़ा सामने आया। अगर उसके अगले दिन उसका आकलन होगा तो यह राशि तीन करोड़ से अधिक पहुंच जाएगी।