
बैकुंठपुर। मनेंद्रगढ़ राजस्व क्षेत्र में पुराने व नवीन नक्शा शीट के दुरुपयोग को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। कलेक्टर न्यायालय को प्राप्त शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख, पटवारी और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिकायत के अनुसार, मनेंद्रगढ़ अनुभाग के 25 गांवों की 62 नक्शा शीट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के कारण 14 जुलाई को नए नक्शे तैयार कराए गए। हालांकि, ग्राम मनेंद्रगढ़ के हल्का नंबर 14 में पहले से ही 5 नक्शा शीट उपयोग में थीं—जिनमें 2 पुराने और 3 नए नक्शे शामिल हैं। लेकिन पटवारी द्वारा अतिरिक्त तीन नक्शा शीट का अनुचित उपयोग किया गया, जिसे कलेक्टर ने गंभीर अनियमितता माना। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए 30 सितंबर 2014 को प्रमाणित नक्शों को नियमानुसार लागू न किए जाने की पुष्टि के आधार पर तीन नक्शा शीट को अवैध घोषित कर दिया है। उन्होंने तहसीलदार को आदेश दिया कि उन नक्शा शीट्स को जब्त कर अभिलेखागार में जमा कराया जाए।
तत्कालीन पटवारी हल्का नंबर 14 सुरेंद्रपाल सिंह, वर्तमान शहरी राजस्व निरीक्षक प्रीतम बेक व तत्कालीन प्रभारी भू अभिलेख अधीक्षक मोहम्मद इस्तियाक ईराकी, इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सुरेंद्रपाल सिंह और प्रीतम बेक को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी। इस प्रकरण में उस समय के तहसीलदार नीरजकांत तिवारी (जो वर्तमान में भरतपुर में पदस्थ हैं) के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। यह कार्रवाई नक्शा एवं भू अभिलेखों की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।